New Update
कमल हासन और अक्षरा हासन (फाईल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कमल हासन और अक्षरा हासन (फाईल फोटो)
इन दिनों अभिनेता कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन अपनी अपकमिंग फिल्म 'विवेकम' की शूटिंग के साथ धर्म परिवर्तन के कारण सुर्खियों में शुमार हो गई हैं।
जी हां, खबरों की मानें तो अक्षरा हासन ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। इस बात की खबर जैसे ही उनके पिता कमल हासन को लगी तो उन्होंने अपनी बेटी को तुरंत ट्वीट करके पूछा कि क्या सच में उन्होंने ऐसा किया।
कमल हासन ने अपने ट्वीट कर पूछा, 'हाय अक्षू… क्या तुमने धर्म बदल लिया है? अगर तुमने ऐसा किया भी है तो तुम्हे ढेर सारा प्यार… धर्म से विपरीत प्यार में कोई शर्त नहीं होती…जिंदगी के मजे लो…प्रेम- तुम्हारा बापू…'
Hi. Akshu. Have you changed your religeon? Love you, even if you have. Love unlike religeon is unconditional. Enjoy life . Love- Your Bapu
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) July 28, 2017
इसके जवाब में अक्षरा ने लिखा,'हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… हालांकि मैं बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हूं..'
Hi bapuji. No, still an atheist. Although i agree with budhism as it is a way of life and in an individuals way of life.
— Kutty Haasan (@aksharahaasan1) July 28, 2017
हालांकि अक्षरा ने धर्म परिवर्तन की खबरों को महज अफवाह बताया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी राय जाहिर की है।
और पढ़ें: PICS: सलमान के साथ कई फिल्में करने वाले इंद्र कुमार को इस विवाद ने किया था परेशान
बता दें अमिताभ बच्चन और धनुष के साथ फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अक्षरा हासन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा पाई हैं।
लेकिन इन दिनों अक्षरा 'विवेगम' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अजीत कुमार, विवेक ओबरॉय, काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं।
रिलीज हुए पोस्टर में अजीत और विवेक ओबरॉय का लुक कमाल का है फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। हाल ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।
और पढ़ें: World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस लिवर के साथ दिल को भी कर सकता है बीमार
Source : News Nation Bureau