New Update
गौतम रोडे और जरीन खान (फाईल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गौतम रोडे और जरीन खान को ट्रेलर में रोमांस करते हुए दिखाया गया है। गौतम इसमें नेगेटिव शेड्स दिखाई दे रहे हैं, जबकि हर बार की तरह जरीन खान इस बार भी बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई दिख रही हैं।
गौतम रोडे और जरीन खान (फाईल फोटो)
आज 'अक्सर 2' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला अहम भूमिका में हैं। 2.17 मिनट के ट्रेलर को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म रोमांस, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
गौतम रोडे और जरीन खान को ट्रेलर में रोमांस करते हुए दिखाया गया है। गौतम इसमें नेगेटिव शेड्स दिखाई दे रहे हैं, जबकि हर बार की तरह जरीन खान इस बार भी बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई दिख रही हैं।
इस फिल्म की एक ओर खासियत यह है कि इस बार आपको इसमें भारतीय क्रिकेटर भी दिखाई देंगे। जी हां, फिल्म में एस. श्रीसंत आपको वकील के किरदार में नजर आएंगे।
Yayyy ... 6th October 2017 it is ! 💃🏼 #Aksar2 #ReleaseDate #ComingSoon
A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on Aug 24, 2017 at 1:19am PDT
ट्रेलर देखकर आपको कहीं ना कहीं 'हेट स्टोरी 3' और उदिता गोस्वामी, इमरान हाशमी की 'अक्सर' याद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में आपको एक बार फिर सेे धोखा, जुनून और षड्यंत्र दिखाई देगा।
और पढ़ें: टीवी टीआरपी रेटिंग: खतरों के खिलाड़ी, लिटिल चैम्पस के साथ तारक मेहता का टॉप 3 में जलवा कायम
सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड मे डेब्यू करने वाली जरीन खान ने एक बार फिर जबर्दस्त बोल्डनेस का सहारा लिया है। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में दर्शकों को अपनी कातिल अदाओं से दीवाना बनाया था।
खैर, ये देखना खास होगा कि 'अक्सर 2' में जरीन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती हैं।
और पढ़ें: गुरमीत सिंह पर ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'जब लव चार्जर की बैट्री खत्म हुई'
Source : News Nation Bureau