Akhiyaan Gulaab Song: कृति सेनन की अंखियां गुलाब में डूबे शाहिद कपूर, किलर मूव्स और जबरदस्त रोमांस

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन जल्द ही अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Akhiyaan Gulaab Song

Akhiyaan Gulaab Song( Photo Credit : Social Media)

Akhiyaan Gulaab Song: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया काफी चर्चा में हैं. इसमें पहली बार शाहिद एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसने दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया था. फिलहाल, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का दूसरा गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं अंखियां गुलाब जिसमें दोनों लीडिंग स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ में शाहिद कपूर के किलर डांस मूव्स आपका दिल खुश कर देंगे. 

Advertisment

आज 24 जनवरी को मेकर्स ने दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज किाय है. ये एक लव-रोमांटिक ट्रैक है जिसे कैनेडियन सिंगर  मित्राज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है. उनकी आवाज और कैची लिरिक्स आपको पसंद आने वाले हैं. इस पार्टी एंथम पर आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. कृति और शाहिद की जोड़ी कमाल लग रही हैं. दोनों के बीच रोमांस का तड़का और नोंक-झोंक दिल जीतने वाली है. अंखियां गुलाब के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं. 

इससे पहले फिल्म का डांस नंबर 'लाल पीली अंखियां' रिलीज किया गया था जिसमें शाहिद और कृति ने अपने किलर डांस से सबके होश उड़ा दिए थे. लंबे समय बाद अलग-अलग रोल्स करने वाले शाहिद कपूर ने इस फिल्म से अपनी डांसिंग ट्रैक पर कमबैक किया है. 

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं. फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है. यह 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीगक में रिलीज होने वाली है.

Source : News Nation Bureau

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया Shahid Kapoor अंखियां गुलाब Akhiyaan Gulaab song Akhiyaan Gulaab कृति सेनन Kriti Sanon शाहिद कपूर
      
Advertisment