Film Flop हुई तो साउथ के एक्टर ने ली जिम्मेदारी, जीता फैन्स का दिल

साउथ के पॉपुलर एक्टर अखिल अक्किनेनी हाल में एजेंट नाम की एक फिल्म में नजर आए थे.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Akhil Akkineni

अखिल अक्किनेनी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

साउथ के पॉपुलर एक्टर अखिल अक्किनेनी हाल में एजेंट नाम की एक फिल्म में नजर आए थे. ऐक्शन पैक इस फिल्म से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म बुरी तरह पिट गई. बॉक्स ऑफिस पर इसका इतना बुरा हाल हुआ कि प्रोड्यूसर को इस फिल्म के लिए माफी तक मांगनी पड़ गई थी. कहां तो इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाना था और कहां तमिल और तेलुगू में ही ऐसा डिब्बा गुल हुआ कि मुंह छिपाने की नौबत आ गई....लेकिन फिल्म के एक्टर ने इस फेलियर को बड़े ही अच्छे तरीके से स्वीकार किया है. 15 मई को यानी कि आज अखिल ने इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली और प्रोड्यूसर, डिस्ट्रिब्यूटर्स और दर्शकों को भरोसा करने के लिए शुक्रिया कहा.

Advertisment

अखिल ने इंस्टाग्राम पर लिखी लंबी पोस्ट

अखिल ने लिखा, 'मेरे प्यारे फैन्स और शुभ चिंतकों के लिए...मैं एजेंट की पूरी कास्ट और क्रू को तहे दिल से शुक्रिया कहने चाहता हूं जिन्होंने इस फिल्म को स्क्रीन तक लाने में अपनी जान लगा दी. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और अपना 100% दिया लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म उस तरह नहीं दिखी जैसा कि हम चाहते थे और हम आपको एक अच्छी फिल्म डिलिवर नहीं कर पाए.'

'मेरे प्रोड्यूसर अनिल गारु को खासतौर पर शुक्रिया जो कि मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं. उन सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी फिल्म पर भरोसा जताया और मीडिया जो हर वक्त हमारे साथ रही. आपके प्यार और एनर्जी की वजह से ही मैं काम कर पाता हूं. मैं आपको अपने दिल की गहराइयों से शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं और मजबूती के साथ वापस आऊंगा...आपका अखिल अक्किनेनी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akhil Akkineni (@akkineniakhil)

सोशल मीडिया वाले हुए इंप्रेस

अखिल की इस पोस्ट को लोग बहुत ही पॉजिटिवली ले रहे हैं. मणिकुमार जामी ने लिखा, अपनी गलती स्वीकार करना मैच्योरिटी की निशानी है...यह हर किसी में नहीं होती. रिद्धी ने लिखा, हमेशा आप पर भरोसा किया है...हमेशा करेंगे. मुझे फिल्म अच्छी लगी थी. लेखा ने लिखा, आपको हमेशा हमसे प्यार और सपोर्ट मिलता रहेगा. अजय ने लिखा, हिंदी और इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाती तो खूब चलती भाई. सैयद ने लिखा, आप टाइम लो और अच्छी फिल्म के साथ आओ हम आपके साथ हैं.

Akhil Akkineni
      
Advertisment