BIG BOSS 11: फाइनल की रेस से बाहर हुए आकाश डडलानी, घर से हुए एलिमिनेट

बिग बॉस सीज़न 11 में आखिरी एलिमिनेशन में घर से बाहर निकलने वाले कंटस्टेंट बने है आकाश डडलानी। अशोक डडलानी बिग बॉस के विनर के ऐलान होने से ठीक चार दिन पहले ही एलिमिनेट हुए हैं।

बिग बॉस सीज़न 11 में आखिरी एलिमिनेशन में घर से बाहर निकलने वाले कंटस्टेंट बने है आकाश डडलानी। अशोक डडलानी बिग बॉस के विनर के ऐलान होने से ठीक चार दिन पहले ही एलिमिनेट हुए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
BIG BOSS 11: फाइनल की रेस से बाहर हुए आकाश डडलानी, घर से हुए एलिमिनेट

आकाश डडलानी, बिग बॉस (फाइल फोटो)

बिग बॉस सीज़न 11 में आखिरी एलिमिनेशन में घर से बाहर निकलने वाले कंटस्टेंट बने है आकाश डडलानी। अशोक डडलानी बिग बॉस के विनर के ऐलान होने से ठीक चार दिन पहले ही एलिमिनेट हुए हैं।

Advertisment

सलमान खान के होस्ट होने वाले शो बिग-बॉस में रैपर आकाश डडलानी को बीच हफ्ते में बाहर किया गया है।

इसके बाद आकाश ने कहा, 'मैं खुश हूं कि शो के टॉप-5 में पहुंचने वाला कंटेस्टेंट बना हूं। यह दुख की बात है कि मैं इस पर बाहर निकल गया। मैं इतने समय तक इसीलिए टिक पाया क्योंकि मैंने लोगों को एंटरटेन किया, रैप किया और हरेक टास्क में अपना बेस्ट किया।'

'दंबग' सलमान ने बताया ब्लॉकबस्टर का राज़, बोले- हर किसी का मनोरंजन जरूरी है

शो के दौरान आकाश की पुनिश शर्मा, अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के साथ अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। आकाश के घर से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा फाइनल के लिए आगे पहुंचेंगे। बिग बॉस सीज़न 11 का फिनाले 14 जनवरी को होगा।

कंट्रोवर्शीयल रियल्टी शो में हिस्सा लेने के बाद आकाश ने बताया कि वो पहले अपना संगीत में करियर बनाना चाहते है और इसके बाद वो एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत मज़बूत व्यक्ति है और मुझे शो में किसी के सपोर्ट की ज़रुरत नहीं थी। लेकिन रियल लाइफ में मुझे काम का सहारा चाहिए। मैं कुछ अच्छे गाने लाना चाहता हूं। मैं बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी रैप करना चाहूंगा।'

यह भी पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- फिल्म बैन करने का कोई कारण नहीं

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

bigg-boss akash dadlani
Advertisment