आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में इन सितारों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें और वीडियो

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने यहां श्लोका मेहता के साथ सगाई कर ली।

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने यहां श्लोका मेहता के साथ सगाई कर ली।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में इन सितारों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें और वीडियो

अंबानी परिवार

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के साथ सगाई कर ली। इस सगाई समारोह में राजनेताओं, बड़े उद्योगपतियों, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शिरकत कर इसमें चार-चांद लगा दिए। 

Advertisment

समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, कोटक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक उदय कोटक, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और जी नेटवर्क के चेयरमैन सुभाष चंद्रा शामिल हुए।

सगाई समारोह में शामिल राजनेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके पार्टी सहयोगी प्रफुल्ल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रिया दत्त और पृथ्वीराज चव्हाण रहे।

सगाई के समारोह में मुकेश और अनिल की मां व धीरू भाई अंबानी की मां कोकिला बेन भी नजर आई।

एंटिलिया में शनिवार को हुए सगाई समारोह में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं।

अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू सिंह कपूर और फिल्म निमार्ता व मित्र अयान मुखर्जी के साथ स्टाइलिश अंदाज में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: आकाश और श्लोका की पार्टी में ईशा को लेकर इमोशनल हुए पापा मुकेश, 'दिलबरो' पर किया डांस

आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, सारा तेंदुलकर, रेखा, सारा अली खान और रानी मुखर्जी पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपनी मां गौरी खान के साथ समारोह में पहुंचे।

दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे मीरा और शाहिद कपूर ने भी इस समारोह में शिरकत की।

इसे भी पढ़ें: गोवा में श्वेता त्रिपाठी ने चैतन्य शर्मा से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

समारोह में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी, किरण राव के साथ आमिर खान, पत्नी सागरिका घाटगे के साथ जहीर खान, पति श्रीराम नेने के साथ माधुरी दीक्षित, पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन ने भी शिरकत की।

समारोह में क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, क्रिकेटर हरभजन सिंह, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विधु विनोद चोपड़ा, गीतकार जावेद अख्तर भी नजर आए।

काजोल अपने फिल्म निर्माता दोस्त करण जौहर के साथ पहुंची।

आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं वहीं श्लोका रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं। यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है।

श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में आकाश ने श्लोका को गोवा में प्रपोज किया था। खबर के मुताबिक आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर महीने में मुंबई में होगी।

इसे भी पढ़ें: इरफान खान 'लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में हुए सम्मानित

Source : IANS

Akash Ambani Shloka Mehta engagement ceremony
Advertisment