आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की हुई सगाई, अभिनेता, राजनेता समेत ये हस्तियां हुई शामिल

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से सगाई होने गई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की हुई सगाई, अभिनेता, राजनेता समेत ये हस्तियां हुई शामिल

आकाश अंबानी और श्लोका की हुई सगाई (फा

देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से सगाई हो गई। सगाई से पहले अंबानी परिवार ने गुरुवार को प्री-इंगेजमेंट पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट और बिजनेस वर्ल्ड तक की सभी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।

Advertisment

इस सगाई समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, एनसीपी नेता शरद पवार और उद्योगपति रतन टाटा सभी शामिल हुए।

सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजली के साथ नजर आएं।

आकाश (27) मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। इसके बाद जुड़वां ईशा और अनंत (22) हैं। रसेल मेहता का परिवार दक्षिण मुंबई में रहता है। आकाश और श्लोका, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे।

श्लोका और आकाश की इंगेजमेंट पर दिग्गज अदाकारा रेखा भी नज़र आईं। गोल्डन सिल्क साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत नज़र आईं।

आकाश अभी रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं वहीं श्लोका रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन की निदेशक हैं। श्लोका कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं। यह संस्था गैर सरकारी संस्थाओं की मदद करती है।

श्लोका, रसेल मेहता और मोना की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं।

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में आकाश ने श्लोका को गोवा में प्रपोज किया था। खबर के मुताबिक आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर महीने में मुंबई में होगी।

और पढ़ें: इरफान खान 'लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में हुए सम्मानित

Source : News Nation Bureau

Akash Ambani Shloka Mehta engagement ceremony
      
Advertisment