/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/29/37-akashambanishloka.jpg)
श्लोका मेहता और ईशा अंबानी (इंस्टाग्राम)
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होने वाली है, इसके पहले अंबानी हाउस एंटीलिया में प्री-इंगेजमेंट पार्टी रखी गई। इस सेरेमनी में एक खास बात यह देखने को मिली कि रस्म के दौरान ईशा अपने भाई और भाभी की आरती उतार रही हैं। तभी श्लोका ने ईशा के पैर छुए तो ईशा ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया।
A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) on Jun 28, 2018 at 9:53am PDT
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं और अब दोनों भाभी-ननद का रिश्ता निभाने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी में सितारे उतरे जमीन पर
A post shared by Nita Ambani (@nitaambani5) on Jun 28, 2018 at 6:43am PDT
💕😘 #akashambani #shlokamehta #angegment💍 #congratulations @aambani1 @shloka11
A post shared by isha ambani (@iishaambani) on Jun 28, 2018 at 5:50pm PDT
इसी साल मार्च महीने में आकाश ने श्लोका को गोवा में प्रपोज किया था। बीती रात हुई प्री-इंगेजमेंट पार्टी में शाहरुख खान, गौरी, सचिन तेंदुलकर, अंजलि, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
A post shared by SpeakingFrame (@speakingframe) on Jun 28, 2018 at 9:39pm PDT
आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर महीने में मुंबई में होगी।
ये भी पढ़ें: PICS: आकाश-श्लोका की प्री-इंगेजमेंट पार्टी, प्रियंका-निक और शाहरुख-गौरी समेत ये सितारे हुए शरीक
Source : News Nation Bureau