Advertisment

आकाश और श्लोका की पार्टी में ईशा को लेकर इमोशनल हुए पापा मुकेश, 'दिलबरो' पर किया डांस

ईशा के संग फिल्म 'राजी' के गाने 'दिलबरो' पर डांस करते हुए नजर आ रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आकाश और श्लोका की पार्टी में ईशा को लेकर इमोशनल हुए पापा मुकेश, 'दिलबरो' पर किया डांस
Advertisment

देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश औऱ नीता अंबानी के घर आजकल जश्न का माहौल है। उनके बड़े बेटे आकाश की श्वलोका मेहता के साथ सगाई होने जा रही है। इससे ठीक पहले बुधवार को अंतालिया में प्री-इंगेजमेंट पार्टी का आयोजन हुआ था।

इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत तक के सभी बड़े सितारे में मौजूद रहे थे। इस इवेंट के सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे है। नीता अंबानी के क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस के बाद अब मुकेश अंबानी की वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी बेटी ईशा के संग फिल्म 'राजी' के गाने 'दिलबरो' पर डांस करते हुए नजर आ रहे है।

मशहूर सिंगर शंकर महादेव और प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर ने प्री-एंगेजमेंट पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले ईशा अपनी मां नीता के साथ डांस करती नजर आ रही है। जिसके बाद मुकेश अंबानी भी खुद को रोक नहीं पाते हैं। और गाने को दोबारा गाना गाने के लिए कहते है।

बता दें कि ईशा कॉरपोरेट जगत के बड़ा नाम अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ इस साल दिसम्बर में शादी करने जा रही हैं। आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया था।

इसे भी पढ़ें: गोवा में श्वेता त्रिपाठी ने चैतन्य शर्मा से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

Shloka Mehta Dilbaro Emotional Dance Akash Ambani Isha-Mukesh Ambani Pre-Engagement
Advertisment
Advertisment
Advertisment