ऐसा है आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का कार्ड, खोलते ही बजता है 'अच्युतम केशवम..' भजन, देखें Video

आकाश और श्लोका (Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Card) की शादी का कार्ड राधा-कृष्ण थीम पर आधारित है. इसे खोलते ही 'अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम' भजन की धुन बजने लगती है. यह कार्ड एक बॉक्स की तरह है, जिसमें कई सारी तहें खुलती जाती हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऐसा है आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का कार्ड, खोलते ही बजता है 'अच्युतम केशवम..' भजन, देखें Video

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के बाद अब बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी होने वाली है. आकाश 9 मार्च को कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी का कार्ड सामने आ गया है, जोकि बेहद खास है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

आकाश और श्लोका (Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Card) की शादी का कार्ड राधा-कृष्ण थीम पर आधारित है. इसे खोलते ही 'अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम' भजन की धुन बजने लगती है. यह कार्ड एक बॉक्स की तरह है, जिसमें कई सारी तहें खुलती जाती हैं.

ये भी पढ़ें: B'DAY Special : New York Times ने मधुबाला की तुलना मर्लिन मुनरो से की थी, 15 असाधारण महिलाओं में दी थी जगह

कार्ड की दूसरी परत खोलने पर राधा और श्रीकृष्ण का खूबसूरत फोटो फ्रेम है, जिसे आप घर में भी सजा सकते हैं. इसके बाद तीसरे तह में शादी से जुड़ी डिटेल्स और मुकेश-नीता का खास मैसेज भी है, जो हैंडराइटिंग फॉन्ट में है.

View this post on Instagram

The celebrations have begun. Congratulations Shloka and Akash #Shloka #Akashambani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

खबरों की मानें तो आकाश और श्लोका की शादी मुंबई में ही भव्य तरीके से होगी. इसके पहले आकाश अपने दोस्तों के साथ स्विट्जरलैंड में बैचलर पार्टी करेंगे. यह पार्टी करीब 3 दिन तक चलेगी.

View this post on Instagram

The celebrations have begun. Congratulations Shloka and Akash #Shloka #Akashambani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि अंबानी परिवार ने शानदार प्री-इंगेजमेंट और सगाई सेरेमनी की थी, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट और बिजनेस वर्ल्ड की सभी बड़ी मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Akash Ambani Shloka Mehta
      
Advertisment