भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के बाद घर में एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है. जी हां, मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी बहुत जल्द कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. इसके पहले स्विट्जरलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी हो रही है. इस पार्टी की थीम Winter wonderland और लोकेशन को इसी तरह डेकोरेट किया गया है, जिसकी तस्वीरें देखकर आप खुद को Wow कहने से नहीं रोक पाएंगे.
इस रॉयल प्री-वेडिंग पार्टी में तमाम फिल्मी सितारें भी शामिल हो रहे हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, युवराज सिंह, हेजल कीच, करण जौहर और राजकुमार हिरानी समेत तमाम सितारें स्विट्जरलैंड पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: किसी Fairy Tail से कम नहीं है आकाश-श्लोका की प्री वेडिंग पार्टी, तस्वीरें देख बोल उठेंगे- Wow
आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग पार्टी की थीम को देखकर आपको बचपन में सुनी परियों की कहानी की याद आ जाएगी. इस पार्टी की थीम Winter wonderland है, जिसकी फोटोज देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. इस wonderland में वो सारी चीजें देखने को मिलेंगी, जो शायद आपने अब तक सिर्फ कार्टून्स की दुनिया में देखी होंगी.
प्री-वेडिंग पार्टी से पहले स्विट्जरलैंड में आतिशबाजी भी हुई, जिसे हर कोई देखता रह गया. लोगों का कहना है कि ऐसी प्री वेडिंग पार्टी के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. यह वाकई में बेहद अद्भुत है.
खबरों की मानें तो आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च को मुंबई में ही भव्य तरीके से होगी.
Source : News Nation Bureau