Akanksha Dubey Video: मुझे कुछ हुआ तो समर सिंह होगा जिम्मेदार, आकांक्षा का नया वीडियो वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के करीब एक महीने बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
akanksha dubey

आकांक्षा दुबे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के करीब एक महीने बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वह रोती और समर सिंह पर आरोप लगाती दिख रही हैं. आकांक्षा इस वीडियो में कह रही हैं कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा. बता दें कि समर सिंह को आकांक्षा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था और आकांक्षा की मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे ने भी समर पर आरोप लगाए थे. फिलहाल समर और उनका साथ संजय दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इस मामले की जांच और आकांक्षा की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी थी. इस बीच आकांक्षा का ये वीडियो अब इस मामले में नया मोड़ ला सकता है. 

Advertisment

नया वीडियो सामने आने के बाद अब आकांक्षा की मां ने कहा, अब जगजाहिर है कि वह मेरी रानी बेटी आकांक्षा को मारता-पीटता था. उसके चेहरे पर नील और सूजन साफ देखी जा सकती है. आकांक्षा ने 26 मार्च 2023 को बनारस के एक होटल में खुदकुशी की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आकांक्षा के बॉयफ्रेंड समर पर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि समर सिंह आकांक्षा पर दवाब बनाता था कि वह केवल उसके साथ ही काम करने. आकांक्षा के किसी और के साथ काम करने पर वह नाराज होता था. मां के बयान के बाद ही पुलिस समर और उसके साथ संजय की तलाश में थी.

मौत से पहले किया था लाइव

आत्महत्या करने से पहले आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया था. इसमें भी वह बुरी तरह रोती दिख रही थीं. इसमें उन्होंने खास नहीं बोला था..अगर उन्होंने उसी वीडियो में समर की पोल खोली होती तो शायद वह उसी वक्त गिरफ्त में होता...आकांक्षा की आखिरी पोस्ट से अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वो परेशान चल रही हैं लेकिन लाइव सेशन ने सारी हकीकत सामने रख दी थी. काश उस वक्त कोई आकांक्षा के पास पहुंच जाता तो वह बच जाती.

Akanksha Dubey Akanksha Dubey Suicide
      
Advertisment