कमाई के मामले में राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' ने नया इतिहास लिखा है। लेकिन साउथ की फिल्मों में एंट्री करने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबराय की पहली तमिल फिल्म 'विवेगम' इसे पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं।
पिछले शुक्रवार रिलीज हुई 'विवेगम' इस साल की पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रु. (भारत, यूके, ऑट्रेलिया और फ्रांस की कमाई) कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दो दिनों में ही 66 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी।
चेन्नई बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'विवेगम' ने रजनीकांत की 'कबाली' को भी पीछे छोड़ दिया। बाहुबली-2 ने चेन्नई में तीन दिन में 3.24 करोड़ कमाए थे लेकिन 'विवेगम' ने 4.28 की जबरदस्त कमाई की।
फिल्म खलनायक की भूमिका निभाने वाले विवेक के साथ साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार, काजल अग्रवाल और अक्षरा हासन भी हैं। फिल्म का डॉयरेक्शन शिवा ने किया है।
इसे भी पढ़ें: 'गेम ऑफ थ्रोंस' का हिस्सा बनने के लिए कैटरीना कैफ बोलीं- प्लीज मुझे शो में ले लो!
Source : News Nation Bureau