/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/20/meetoo-66.jpg)
अजीत ठाकुर (फाइल फोटो)
मी टू (#MeToo) कैंपेन की वजह से अब तक कई लोगों को काम से हाथ तक धोना पड़ा है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्री के कंटेट स्टूडियो के हेड अजीत ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की राइटर सुप्रिया प्रसाद ने अजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक बार जॉब के लिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गलत व्यवहार किया और उल्टे-सीधे सवाल पूछे। साथ ही जबरन शराब और कोकीन खाने के लिए भी मजबूर किया।
ये भी पढ़ें: इस साल नहीं होगी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत ठाकुर के वकील ने इस खबर को कंफर्म किया है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सुप्रिया के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत में #MeToo अभियान तब तेज हुआ, जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इसके बाद आलोक नाथ, विकास बहल और साजिद खान जैसी तमाम हस्तियों पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए जा चुके हैं।
Source : News Nation Bureau