लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

चीनी फिल्म महोत्सव में अजय देवगन को 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता' का पुरस्कार

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म 'रेड' में शानदार किरदार निभाने के लिए चीन के 27वें 'चाइना गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स' फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता का पुरस्कार जीता है।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म 'रेड' में शानदार किरदार निभाने के लिए चीन के 27वें 'चाइना गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स' फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता का पुरस्कार जीता है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
चीनी फिल्म महोत्सव में अजय देवगन को 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता' का पुरस्कार

'रेड' फिल्म में अजय देवगन (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म 'रेड' में शानदार किरदार निभाने के लिए चीन के 27वें 'चाइना गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स' फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ विदेशी अभिनेता का पुरस्कार जीता है। चार दिवसीय फिल्म महोत्सव फोशान में आयोजित हुआ और शनिवार को पॉपुलर मूवीज हंड्रेड फ्लावर्स अवार्डस समारोह के साथ संपन्न हुआ। विजेताओं को दर्शकों द्वारा चयनित किया गया।

Advertisment

यह महोत्सव हर साल 'चाइना फिल्म एसोसिएशन' (सीएफए) द्वारा 'इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी' (आईसीएफएस) के सहयोग से आयोजित किया जाता है। आईसीएफएस के संस्थापक किशोर जावड़े हैं।

ये भी पढ़ें: दो रीति-रिवाजों से होगी 'दीपवीर' की शादी, देखें दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक

टी-सीरीज के चेयरमैन व 'रेड' के निर्माता भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, 'हमने हमेशा बेहतरीन कहानी वाले सिनेमा का समर्थन करने में विश्वास किया है, ऐसी कहानियों वाली फिल्में जो अच्छी और जुड़ाव महसूस कराने वाली हों। 'रेड' हमारे लिए एक बहुत ही खास फिल्म रही है। यह एक ऐसी फिल्म रही है, जिस पर हमने पहले दिन से भरोसा किया।'

उन्होंने कहा, 'गोल्डन एंड हंड्रेज फ्लावर्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना अजय देवगन की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि के जुड़ने जैसा है और यह उनके बेहतरीन अभिनय कौशल का सबूत है।'

राज कुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड' भारत में 16 मार्च को रिलीज हुई थी।

Source : IANS

Ajay Devgan chinese film festival 2018
      
Advertisment