Ajay Devgn: बेटे के साथ वाराणसी में वेकेशन एंजॉय करते दिखें अजय देवगन, देखें तस्वीर  

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता अजय देवगन को कौन नहीं जानता. एकटर अपने सभी फैंस के दिलों में राज करते हैं.

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता अजय देवगन को कौन नहीं जानता. एकटर अपने सभी फैंस के दिलों में राज करते हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
318334288 155879210157025 1298832665455021653 n

Ajay Devgn with Son Yug( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता अजय देवगन को कौन नहीं जानता. एक्टर अपने सभी फैंस के दिलों में राज करते हैं. सिर्फ यही नहीं अजय अपने फैंस के साथ-साथ अपने दोनों बच्चों बेटे युग और बेटी नीसा के भी फेवरेट हैं. एक्टर अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट किए जाते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे युग के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों पिता-बेटे के प्यार को साफ देखा जा सकता है. 

Advertisment

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी रहते हैं, ऐसे में उन्हें जब भी समय मिलता है वह उसे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. एक्टर के हाल ही के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा लगता है कि अभिनेता आखिरकार अपने काम से मुक्त हो गए हैं और अपने बेटे युग के साथ वाराणसी में छुट्टियां मनाने गए हैं. शेयर की हुई फोटो में अजय लेटे हुए हैं और उनकी आंख भी बंद है, साथ ही उनके साथ युग को भी देखा जा सकता है. जहां अजय देवगन की आंखें बंद हैं वहीं युग कैमेरा की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

आपको बता दें कि, अजय देनगन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "युग और मैं, अपनी थोडी देर की शांती को ढूंड रहे हैं. वाराणसी के दिल में ." जैसे ही देवगन ने फोटो शेयर की, उनके कई फैंस ने पिता-बेटे की जोड़ी पर प्यार बरसाया. अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कमेंट सेक्शन में एक दिल का इमोजी के साथ कमेंट किया. कई अन्य लोगों ने फोटो पर लाल दिल वाले इमोजी डाले, साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स में से एक ने लिखा, "सो स्वीट." 

यह भी पढ़ें - सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस जगह लेंगे सात फेरे, जानें गेस्ट लिस्ट में किसका है नाम

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर प्रेजेंट में अपनी पिछली रिलीज़ 'दृश्यम 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने 194.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. साथ ही अजय रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिर्कस' में भी एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. उनके पास स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' भी है, जिसके साल 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.

Ajay Devgn ajay devgn son yug bollywwod news ajay devgn varanasi Ajay Devgn son ajay devgn latest news nation entertainment ajay devgn instagram
Advertisment