Advertisment

अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' से शुरू करेंगे नई पारी, शेयर की रिलीज डेट

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बाद एक्टर अजय देवगन मराठी फिल्म में अपनी पारी शुरू करने जा रहे है। अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' में नजर आएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' से शुरू करेंगे नई पारी, शेयर की रिलीज डेट

एक्टर अजय देवगन (इंस्टाग्राम)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बाद एक्टर अजय देवगन मराठी फिल्म में अपनी पारी शुरू करने जा रहे है अपने अभिनय से दिल जीतने वाले अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' में नजर आएंगे

यह फिल्म अगले साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी सतीश रजवाड़े के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी नजर आएंगे

'काला' में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे अभिनेता नाना पाटेकर ,सुमीत राघवन और इरावती हरषे भी होंगे।

अजय देवगन ने वीडियो जरिये मराठी फिल्म में डेब्यू की सूचना दी। वीडियो में अजय देवगन मराठी भाषा से लगाव और प्यार की बात जाहिर कर रहे है। 

और पढ़ें: 'योर्स ट्रूली' में अपनी पत्नी संग नजर आएंगे महेश भट्ट, शूटिंग पूरी होने पर शेयर की तस्वीर

मराठी फिल्मों में डेब्यू करेंगी माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने करियर की एक नई शुरुआत करते हुए मराठी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि, उनकी मराठी फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। यह फिल्म एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ हास्य का भी समावेश किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओसकर करेंगे। 

'गोलमाल अगेन' ने की रिकॉर्ड-तोड़ कमाई

हाल ही में आई रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े।

इस फिल्म में अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा जैसी स्टारकास्ट थी

और पढ़ें: दुखी राबड़ी बोलीं- लालू बिहार की जनता की ताकत

Source : News Nation Bureau

marathi film Ajay Devgn aapla manus
Advertisment
Advertisment
Advertisment