/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/13/66-gjk.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (IANS)
इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक की बाढ़ की आ गई है। 'राज़ी', 'संजू' जैसी फिल्में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहीं। वहीं 'सूरमा', 'गोल्ड' जैसी बायोपिक भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कल चाणक्य की बायोपिक करने की घोषणा की। दिग्गज फुटबॉल कोच अब्दुल रहीम की बायोपिक में अजय देवगन नज़र आएंगे।
IT’S OFFICIAL... Ajay Devgn to star in biopic on legendary football coach Syed Abdul Rahim... Amit Sharma will direct the film
... Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla and Joy Sengupta... Screenplay and dialogue by Saiwyn Quadras and Ritesh Shah. pic.twitter.com/MbhCvvHBrZ — taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2018
फुटबॉल कोच अब्दुल रहीम के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पहली बार 1956 के मेलबर्न ओलिम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
इस फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं अमित शर्मा इस बायोपिक के निर्देशक है।
इस बायोपिक का नाम फ़िलहाल अभी सामने नहीं आया है। इसके अलावा अजय देवगन चाणक्य की बायोपिक में नज़र आएंगे।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनने जा रही राजनीतिक रणनीतिकार और अर्थशास्त्री चाणक्य के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें: IFFM Awards 2018: पुरस्कार नामांकन की दौड़ में 'पद्मावत', 'संजू' आगे
Source : News Nation Bureau