/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/08/55-EXCLUSIVEAjayDevgnsroleincreasedinIndraKumarsTotalDhamaal.jpg)
अजय देवगन (फाइल फोटो)
निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होने वाली है।
'धमाल' फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म में 17 साल बाद माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी आउट हो गई है।
फिल्म के प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक पेज से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, 'पेश है और अधिक हंसी और ज्यादा पागलपन। आपको गुदगुदाने वाली कॉमेडी की अगली डोज देने के लिए 'टोटल धमाल' अजय देवगन फिल्म्स के साथ हमारी अगली परियोजना है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सात दिसंबर (2018) को रिलीज होगी!'
इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में धमाल और डबल धमाल में नजर आए संजय दत्त की जगह अब अजय देवगन ले रहे हैं। अजय ने फॉक्स स्टार हिंदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, 'कल से शुरू करेंगे 'टोटल धमाल'!'
Kal se karenge Total Dhamaal! https://t.co/LynRzclFw0
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 8, 2018
कुमार के साथ अशोक ठाकरिया और अजय मिलकर संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में रीतेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं।
इसे भी पढ़ें: हनीमून से वापस लौटी अनुष्का शर्मा का 'जीरो' के सेट पर हुआ फूलों से स्वागत!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us