/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/08/ajay-and-tabbu-61.jpg)
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आएंगे. अकीव अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल 15 मार्च 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म को टी सीरीज और लव रंजन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. हाल ही में लव रंजन की फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
बता दें कि तब्बू और अजय देवगन ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया है. दोनों ने विजयपथ, हकीकत, तक्षक जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही अजय और तब्बु दृश्यम और गोलमाल अगेन में नजर आए. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
Ajay Devgn, Tabu and Rakul Preet Singh... #DeDePyaarDe will release on 15 March 2019... An urban romcom directed by Akiv Ali... Produced by TSeries and Luv Films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2018
इस फिल्म को लेकर तब्बु काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा, 'यह अजय के साथ मेरा बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस है क्योंकि इससे पहले हमने एक मैच्योर लव स्टोरी में कभी साथ काम नहीं किया है. यह मूवी हल्के अंदाज में सच्चे रिलेशनशिप्स की बात करती है. हम दोनों एक-दूसरे को दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से जानते हैं. मूवी के सेट पर हमारा रिलेशनशिप फॉर्मल नहीं होता है और हमें कभी नहीं लगता कि हम काम कर रहे हैं, जो अच्छी चीज है.'
अगर अजय देवगन के बारे में बात करें तो वह माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'टोटल धमाल' में भी नजर आने वाले हैं. अगले साल अजय की फिल्म ''तानाजी द अनसंग वॉरियर' भी रिलीज होने वाली है. फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की बायोपिक है. इस फिल्म में साल 1670 में सिंहगढ़ युद्ध को दिखाया जाएगा, जिसमें तानाजी मालुसरे ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी थी