/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/16/99-ajay.jpg)
अजय देवगन (फाइल फोटो)
अजय देवगन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें दर्शक एक्शन और कॉमेडी दोनों रूप में पसंद करती है। 'गोलमाल अगेन' में कॉमेडी करने के बाद अब अजय एक बार फिर आपको हंसाने के लिए तैयार हैं।
अजय देवगन ने डायरेक्टर अनीश बज्मी की फिल्म 'साढ़े साती' साइन की है। वेबसाइट पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि इस कॉमेडी फिल्म में अजय 7 साल के बुरे लक से गुजर रहे हैं, जिसे साढ़े साती कहा जाता है। इसकी शूटिंग नवंबर महीने में शुरू होगी। हालांकि कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है।
बता दें कि 16 मार्च 2018 को अजय की फिल्म 'रेड' रिलीज हो हुई, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की है।
#OneWordReview...#Raid: SUPERB.
Rating:- ⭐️⭐️⭐️⭐️
This nail-biting thriller is smart, engaging, gripping and entertaining... Go for it!— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2018
ये भी पढ़ें: मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के 'रेड' मारकर फिर छा गए अजय देवगन
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us