फिल्म तानाजी( Photo Credit : फोटो- @ajaydevgn Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) का दूसरा ट्रेलर आज (16 दिसंबर) को रिलीज किया जाएगा. विशाल भारद्वाज निर्देशित 'ओंकारा' के 13 साल बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खां (Saif Ali Khan) फिल्म 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' में एक साथ नजर आएंगे.
#AjayDevgn, #Kajol and #SaifAliKhan... Second trailer of #Tanhaji: #TheUnsungWarrior drops today <16 Dec 2019> at 5.30 pm... Directed by Om Raut... 10 Jan 2020 release. #TanhajiTheUnsungWarrior#TanhajiTrailer2pic.twitter.com/QLxoxoVI1K
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019
फिल्म का पहला ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आया था. फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji) में अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ नजर आएंगे. जय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालूसरे का किरदार निभा रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म से काजोल का लुक जारी किया गया था जिसके बाद से फिल्म को लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक थे.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में हुई सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी, खुशी में शहनाज ने लगाया गले
अजय देवगन ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, '#TanhajiTrailer2 arrives today at 5.30 pm! #TanhajiTheUnsungWarrior.'
फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) खलनायक उदय भान की भूमिका में दिखेंगे, जो एक राजपूत होते हुए औरंगजेब के लिए काम करता था. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये 100वीं फिल्म होगी. फिल्म साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होगी. इसकी टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होगी.
यह भी पढ़ें: 'पति पत्नी और वो' पर नहीं पड़ा 'मर्दानी 2' का असर, बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म के मुख्य किरदार तानाजी के बारे में बात करें तो मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना में तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) एक सैन्य नेता थे. मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे ने शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के लिए कई युद्ध लड़े थे. तानाजी मालुसरे ने 1670 ई. में कोढ़ाणा किले (सिंहगढ़) कोजीता था. जब शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) सिंहगढ़ जीतने के लिए निकले थे तब तानाजी मालुसरे अपने पुत्र के विवाह में व्यस्त थे. लेकिन जैसे ही तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) को शिवाजी का समाचार मिला वह विवाह छोड़कर युद्ध में चले गए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो