'सन ऑफ सरदार' के बाद एक बार हंसाने को तैयार है अजय देवगन-धीर की जोड़ी

'सन ऑफ सरदार' के बाद फिल्ममेकर अश्विनी धीर एक फिर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे है।

'सन ऑफ सरदार' के बाद फिल्ममेकर अश्विनी धीर एक फिर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'सन ऑफ सरदार' के बाद एक बार हंसाने को तैयार है अजय देवगन-धीर की जोड़ी

'सन ऑफ सरदार' के बाद फिल्ममेकर अश्विनी धीर एक बार फिर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे है।

Advertisment

इस फिल्म को लेकर धीर ने कहा, 'हम (अजय और मैं) एक फिल्म साथ में कर रहे हैं। यह 'सन ऑफ सरदार' की तरह कॉमेडी फिल्म होगी। शायद ये 'सन ऑफ सरदार -2' होगी। मैं अभी बस यही कह सकता हूं कि ये सरदार पर होगी। ये एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी।'

उन्होंने कहा, 'अगर हम नवंबर- दिसंबर में शुरूआत करते हैं तो इसे पूरा होने में छह महीने लगेंगे, ऐसे में दीवाली पर रिलीज हो सकेगी। लेकिन यह अभी पक्का नहीं है। रिलीज की तारीख तय करने की जिम्मेदारी मैं अजय देवगन पर छोड़ता हूं। वह खुद निर्माता हैं, ऐसे में वह फैसला करेंगे।'

हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'रेड' की तो दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड पंडितों के अनुसार 'रेड' जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त स्टंट से भरपूर 'बागी 2' का एक्शन प्रोमो

Source : News Nation Bureau

Son Of Sardaar
      
Advertisment