logo-image

Kiccha Sudeep पर भड़के अजय देवगन, बोले- हिंदी राष्ट्रीय भाषा थी, है और...

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ट्वीट में Kiccha Sudeep को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं?'

Updated on: 27 Apr 2022, 08:45 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा को लेकर लोग बहस कर रहे हैं और अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. बहस इस बात पर होती है कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय भाषा है या नहीं, कुछ इसे राष्ट्रीय कहते हैं तो कुछ इस पर अपनी अलग राय रखते हैं. हाल ही में फिल्म केजीएफ 2 की सफलता के बाद किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने कहा था, 'हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है. जबकी साउथ की फिल्में पहले से ही सफल रही हैं'. किच्चा सुदीप के इस बयान पर अब अजय देवगन (Ajay Devgn) ने करारा जवाब देते हुए रिएक्शन दिया है.

यह भी पढ़ें: नीतू कपूर ने दिखाया सास वाला अवतार, Video में बोलीं- वो तो ऐसी है...

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.' अजय देवगन के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं इस ट्वीट पर अब किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने लिखा, 'सर मैंने ऐसा क्यों कहा इसका मतलब जो आप समझ रहे हैं उससे थोड़ा अलग है. इस बात पर जोर दिया जाएगा कि जब मैं इस बारे में पर्सनली बात उठा रहा हूं. यह चोट पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. आपने हिंदी में जो लिखा है मैं उसे भली भांत समझ गया हूं. मैं  हिंदी भाषा का सम्मान करता हूं. हम सभी करते हैं. हमें इस भाषा से भी प्यार है. इसमें कोई अपराध नहीं है, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी. इसके बाद वे एक सवाल पछते हैं की क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.'