/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/01/46-ghjj.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की 'रेड'
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की 'रेड' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे हफ्ते 'रेड' अपने नाम एक नई पारी पूरी करने के बेहद करीब है। 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम किये हुए है और जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ों की जानकरी दी। फिल्म ने शुक्रवार को 1.82 करोड़ , शनिवार को 2.26 करोड़ की करोड़ कमाई की।
#Raid is nearing ₹ 100 cr mark...
Fri 1.82 cr, Sat 2.26 cr. Total: ₹ 94.19 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2018
फिल्म अब तक कुल 94.19 करोड़ की कमाई अपने नाम कर चुकी है।
और पढ़ें: 'कास्टिंग काउच' को लेकर एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने दिया बड़ा बयान, इन अभिनेत्रियों ने जताई नाराजगी
राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज भी है। देशभर में 34,00 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है।
इस साल इन पांच फिल्मों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। 'पद्मावत' ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़ , 'रेड' ने 63.05 करोड़, 'पैडमैन' ने 62.87 करोड़ , 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 45.94 करोड़ और 'परी' ने 22.75 करोड़ की शानदार कमाई अपने नाम की।
और पढ़ें: बॉलीवुड पर चला 'बागी 2' का जादू, टाइगर श्रॉफ के एक्शन के दीवाने हुए ये बड़े एक्टर्स
Source : News Nation Bureau