तानाजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन( Photo Credit : फोटो- Instagram)
Tanhaji Box Office Collection Day 14: सालों बाद फिल्मी पर्दे पर साथ आई अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल की जोड़ी से सजी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) आज 200 करोड़ का पड़ाव पार करके इतिहास रचेगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक 'तानाजी' ने अब तक 197.45 करोड़ की कमाई कर ली है.
डबल सेंचुरी से बस कुछ कदम दूर फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) के दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं. फिल्म ने अपने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 10.06 करोड़, दूसरे दिन 16.36 करोड़, तीसरे दिन यानि रविवार को कमाई में इजाफा करते हुए 22.12 करोड़, चौथ दिन 8.17 करोड़, पांचवे दिन फिल्म ने 7.72 करोड़, छठें दिन 7.09 करोड़ तो वहीं सातवें दिन 7.02 करोड़ कमाए.
यह भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह-अनुपम खेर विवाद में कूदे राहुल ढोलकिया और रिचा चड्ढा, Tweet हुआ वायरल
#Tanhaji packs a fantastic total in Week 2... Will hit double century on Day 15
, emerge #AjayDevgn’s highest grosser on Day 16 ... Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr, Sun 22.12 cr, Mon 8.17 cr, Tue 7.72 cr, Wed 7.09 cr, Thu 7.02 cr. Total: ₹ 197.45 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2020
उम्मीद है कि आज फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इससे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म गोलमाल अगेन 200 करोड़ की फिल्म थी, जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. वहीं तानाजी नॉन-हॉलीडे रिलीज के बाद भी बहुत जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में पहुंच रही है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना बने Gay तो मम्मी-पापा का आया ऐसा रिएक्शन
#Tanhaji biz at a glance...
Week 1: ₹ 118.91 cr
Week 2: ₹ 78.54 cr
Total: ₹ 197.45 cr#India biz.
SUPER-HIT.
⭐️ Screen count in Week 2 - #India: 2000 screens.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2020
#Tanhaji benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 6
₹ 125 cr: Day 8
₹ 150 cr: Day 10
₹ 175 cr: Day 11#India biz.
⭐️ #Tanhaji is the first *non-holiday* success story of *2020*.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2020
फिल्म में अजय देवगन, काजोल के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में हैं. 'तानाजी' की कहानी मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना के सैन्य नेता तानाजी मालुसरे पर आधारित है. तानाजी ने पुणे स्थित सिंहगढ़ किला के लिए ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी. सिंहगढ़ किला राजपूत सैनिक उदयभान सिंह राठौर के कब्जे में था, जिनका नेतृत्व मुगलों के सहयोगी महाराजा जयसिंह करते थे. वहीं अजय (Ajay Devgn) के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau