'शिवाय' को लेकर ऑडियंस के रिस्पॉन्स पर अजय देवगन ने कहा, अब और क्या मांगू?

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। इसके साथ ही करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'शिवाय' को लेकर ऑडियंस के रिस्पॉन्स पर अजय देवगन ने कहा, अब और क्या मांगू?

फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म शिवाय के रिस्पॉन्स पर फैंस का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुश हूं। मुझे बेहद खुशी है कि लोगों ने अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखा और एन्जॉय किया।"

Advertisment

अजय देवगन ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'हर पिता अपने बच्चे के लिए शिवाय है। एक बच्चे का गले लगना और आंसुओं को मुस्कान में बदलते देख मैं काफी खुश हूं। अब और मैं क्या मांगू?!'

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शिवाय का कलेक्शन 56.96 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि अजय की फिल्म शिवाय दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इसका निर्देशन और सह-निर्माण भी किया है। वहीं, इस फिल्म के साथ करन जौहर की ऐ दिल है मुश्किल रिलीज़ हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।

 

 

Ajay Devgan shivaay
      
Advertisment