/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/02/83-ajaynewsstate.jpg)
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म शिवाय के रिस्पॉन्स पर फैंस का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुश हूं। मुझे बेहद खुशी है कि लोगों ने अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखा और एन्जॉय किया।"
अजय देवगन ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'हर पिता अपने बच्चे के लिए शिवाय है। एक बच्चे का गले लगना और आंसुओं को मुस्कान में बदलते देख मैं काफी खुश हूं। अब और मैं क्या मांगू?!'
Every father is his child's Shivaay! I'm happy, families r enjoying my film. A child's hug, tears becoming smiles! What more can I ask for?! pic.twitter.com/Ahhz1vJ5C4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 2, 2016
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शिवाय का कलेक्शन 56.96 करोड़ रुपए है।
गौरतलब है कि अजय की फिल्म शिवाय दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इसका निर्देशन और सह-निर्माण भी किया है। वहीं, इस फिल्म के साथ करन जौहर की ऐ दिल है मुश्किल रिलीज़ हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।