/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/02/ajay-devgn-bhuj-twitter-20.jpg)
Ajay Devgn( Photo Credit : Twitter)
'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' को लेकर चर्चा में हैं. 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी नजर आएंगी. इसी दिन यानी 10 जनवरी को विक्रांत मेसी और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन पर आधारित है.
लेकिन अब अजय देवगन की दूसरी मच अवेटेड फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से अजय देवगन का लुक सामने आ गया है. इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर के लुक में अजय बेहद शानदार नजर आ रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधैया ने अजय के लुक को ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय युद्ध के एक नायक इंडियन एयरफोर्स के स्कवाड्रन लीडर विजय कार्निक का भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Toofan Look Poster: बॉक्सिंग रिंग में नजर आए फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन बोले- Outstanding
विजय कार्निक ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस को चालू रखने की जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं संजय रणचोरदास सवाभाई रावाड़ी 'पागी' का किरदार निभाएंगे. पागी एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी के पैरों के निशान से उसकी राष्ट्रीयता, लिंग, ऊंचाई और वजन का पता लगा सकता है.
It’s a privilege to present @ajaydevgn sir’s first look as Sq. Ld. Vijay Karnik from my upcoming directorial film #BhujThePrideOfIndia . #14Aug2020. pic.twitter.com/5pZiORdXjs
— Abhishekdudhaiya (@AbhishekDudhai6) January 1, 2020
फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबाती, परिणीति चोपड़ा और एम्मी विर्क मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलएलपी ने किया है. इसके अलावा अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को अमित शर्मा निर्देशन करेंगे जिन्होंने इससे पहले फिल्म बधाई हो बनाई थी.
Source : News Nation Bureau