/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/03/57-ajaydevgnsingham.jpg)
'सिंघम' में अजय देवगन (फाइल फोटो)
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग और बॉलीवुड के बाद फिल्म 'सिंघम' का अब पंजाबी रीमेक बन रहा है। इसमें पंजाबी अभिनेता पर्मिश वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फिल्म के हिंदी संस्करण के अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर यह घोषणा की। वह पंजाबी फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं।
अजय ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब दा शेर पर्मिश वर्मा, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक।'
ये भी पढ़ें: धोनी के साथ नजर आए सुनील ग्रोवर, शिल्पा ने शेयर किया शो का First Look
#Singham official remake in Punjabi... Here's the poster: pic.twitter.com/SRDaQc4m8G
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2018
पर्मिश एक अभिनेता के साथ-साथ काफी मशहूर गायक भी हैं।
पर्मिश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे लिए यह बहुत सम्मान वाली बात है कि दक्षिण और बॉलीवुड की हिट फिल्म के पंजाबी रीमेक में मुझे सिंघम का किरदार निभाने का मौका मिला है। मैं वाहेगुरु को धन्यवाद देना चाहूंगा। साथ ही अपने परिवार और हर प्रशंसक व समर्थक को बधाई देना चाहता हूं।'
बता दें कि 'सिंघम' बॉलीवुड की हिट फिल्म है। यह 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया। इस फिल्म की सफलता के बाद रोहित शेट्टी ने 'सिंघम रिटर्न्स' भी बनाई। 2014 में रिलीज हुई इस मूवी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us