Advertisment

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का हुआ निधन

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का आज निधन हो गया. काफी लंबे वक्त से उनकी तबियत खराब थी. वह मुंबई के सांताक्रूज में सूर्या अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने आज मुंबई में अंतिम सांसे लीं. आज शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

बॉलीवुड के फेमस एक्शन कोरियोग्राफर व डायरेक्टर वीरू देवगन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए थे.  वीरू देवगन पंजाब के अमृतसर में जन्में थे. इसके अलावा उन्होंने 1999 में 'हिंदुस्तान की कसम' का निर्देशन भी किया. इस फिल्म में अजय डबल रोल में नजर आए थे.  

एक्शन के अलावा वीरू को एक्टिंग का भी शौक था. उन्होंने क्रांति(1981), सौरभ(1979) और सिंहासन(1986) जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम भी किए. वहीं उन्होंने 'फूल और कांटे', 'हिम्मतवाला', 'प्रेम रोग', 'क्रांति', 'दो और दो पांच' जैसी बेहतरीन फिल्मों में एक्शन व स्टंट डायरेक्ट किए.

Ajay Devgn father veeru devgan Passed Away
Advertisment
Advertisment
Advertisment