/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/02/ajaydevgn1-14.jpg)
अजय देवगन( Photo Credit : फोटो- @ajaydevgn Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सहायता के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) को 51 लाख रुपये का आर्थिक अनुदान देंगे क्योंकि कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए बुलाए गए लॉकडाउन के चलते इनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है. इस खबर की पुष्टि करते हुए एफडब्ल्यूआईसीई के महासचिव अशोक दुबे ने कहा, 'अजय देवगन ने एफडब्ल्यूआईसीई को 51 लाख रुपये दान देने का फैसला लिया है.'
यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला ने आसिम के गाने से टिकटॉक पर किया धमाकेदार डेब्यू, देखें Video
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि अजय और रोहित (शेट्टी) जैसे लोग इन दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें इस मुश्किल घड़ी में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. हमें कुछ और लोगों की भी जानकारी मिली है, जो आर्थिक मदद देना चाहते हैं. हम उन्हें अकांउट डिटेल्स उपलब्ध करा रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि अधिक से अधिक लोग इन श्रमिकों की मदद के लिए आगे आएंगे.'
Dear @ajaydevgn, we thank U for your generous contribution of ₹51 lakhs towards @fwice_mum, for the benefit of our 5 lakh #CineWorkers. U have proved time & again, especially in times of crisis, that U are a real life #Singham. God bless U.#FWICEFightsCorona#IndiaFightsCoronapic.twitter.com/e2NZ0V3q52
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 1, 2020
एफडब्ल्यूआईसीई की ओर से अपने पांच लाख से अधिक सदस्यों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 से अधिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियोंकी मदद करने का बीड़ा उठाया, जिनकी जिंदगी लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने रोमांटिक अंदाज में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ किया योग, देखें Viral Photo
फिल्मकार रोहित शेट्टी ने भी एफडब्ल्यूआईसीई को 51 लाख रुपये दिए हैं. फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी और शशी सुमित प्रोडक्शंनस की ओर से भी आर्थिक सहायता और राशन मुहैया कराया गया है. एफडब्ल्यूआईसीई इनका उपयोग जूनियर आर्टिस्ट, स्टंट आर्टिस्ट, लाइट मैने, स्पॉट बॉयज जैसे अपने सदस्यों की सहायता के लिए कर रही
Source : IANS