अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे ये दो बड़े सितारे, होने वाला है डबल धमाल

अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है

अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे ये दो बड़े सितारे, होने वाला है डबल धमाल

अक्षय कुमार

रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' का विस्तार करने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में 'सिंघम' के स्टार अजय देवगन, 'सिंबा' स्टार रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Advertisment

रोहित ने सोशल मीडिया पर अपने तीनों हीरो और फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और. ब्रह्मांड का विस्तार, हमारा खेल शुरू".

सभी अभिनेताओं ने अपने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़ रखा था. दरअसल, सोमवार को यहां फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार की मां के किरदार में नीना गुप्ता भी नजर आएंगी.

अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Ranveer Singh Ajay Devgn akshay-kumar Sooryavanshi cameo role
Advertisment