/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/06/akshay-suryavanshi-65-5-31.jpg)
अक्षय कुमार
रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' का विस्तार करने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में 'सिंघम' के स्टार अजय देवगन, 'सिंबा' स्टार रणवीर सिंह कैमियो रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
रोहित ने सोशल मीडिया पर अपने तीनों हीरो और फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और. ब्रह्मांड का विस्तार, हमारा खेल शुरू".
Rohit Shetty's cop universe... Ajay Devgn [#Singham], #Ranveer Singh [#Simmba] and Akshay Kumar [#Sooryavanshi]... Incidentally, Rohit commences filming #Sooryavanshi today. pic.twitter.com/k091n0CCJL
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2019
सभी अभिनेताओं ने अपने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़ रखा था. दरअसल, सोमवार को यहां फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार की मां के किरदार में नीना गुप्ता भी नजर आएंगी.
अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)