Advertisment

Daughter's Day के मौके पर अजय और काजोल ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर

तस्वीर में काजोल न्यासा को गले लगाते दिख रही हैं. न्यासा के अलावा इस स्टार जोड़ी का एक नौ साल का बेटा भी है, जिसका नाम युग है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Daughter's Day के मौके पर अजय और काजोल ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर
Advertisment

रविवार को नेशनल डॉटर्स डे (Daughters day 2019) के मौके पर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) ने अपनी बेटी न्यासा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है. न्यासा के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अजय ने कहा कि बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए.

तस्वीर के कैप्शन में अजय ने लिखा, "बेटियों के लिए हर दिन होना चाहिए, आज और भी ज्यादा. हैशटैगडॉटर्सडे."

View this post on Instagram

Daughters should be celebrated everyday, even more so TODAY. #DaughtersDay

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

काजोल ने भी न्यासा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, "तुम हमेशा मेरी बांहों में समा जाओगी न्यासा, हैप्पी डॉटर्स डे."

View this post on Instagram

You will always fit in my arms ❤ @nysadevgan #HappyDaughtersDay

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

तस्वीर में काजोल न्यासा को गले लगाते दिख रही हैं. न्यासा के अलावा इस स्टार जोड़ी का एक नौ साल का बेटा भी है, जिसका नाम युग है.

यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' में नजर आएंगी आलिया भट्ट, जानिए कब होगी रिलीज

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अजय जल्द ही 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगे.भिषेक दुधैया के निर्देशन वाली यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म में अजय युद्ध के एक नायक इंडियन एयरफोर्स के स्कवाड्रन लीडर विजय कार्निक का भूमिका में दिखेंगे.

वहीं काजोल फिल्मों से गायब हैं. पिछली बार वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में नजर आईं थी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ajay Devgn Daughters day 2019 Kajol
Advertisment
Advertisment
Advertisment