Advertisment

Ajay devgn के 12 साल के बेटे के हाथ में दिखा महंगा Iphone, हैरान रह गए लोग

अजय देवगन और काजोल का बेटा युग हाल में अपने दोस्त के साथ कुत्ता घुमाते हुए नजर आया.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ajay Devgn

युग का वीडियो वायरल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

अजय देवगन और काजोल का बेटा युग हाल में अपने दोस्त के साथ कुत्ता घुमाते हुए नजर आया. यूं तो स्टार किड्स अक्सर ही मीडिया अटेंशन पा लेते हैं लेकिन यहां युग से ज्यादा चर्चा उसके महंगे फोन की हुई. इंटरनेट यूजर्स 12 साल के बच्चे के हाथ में महंगा आईफोन देखकर हैरान थे. यूं तो आजकल पैदा होते ही बच्चे के हाथ में मोबाइल आ जाता है...लेकिन इतना महंगा ?? बस इसी वजह से इंटरनेट यूजर्स थोड़े 'इमोशनल' हो गए और उन्हें अपने बचपन की याद आ गई. रमन ने लिखा, यार इस उम्र में तो मुझे पायलट पेन भी नहीं मिल रहा था और...आकाश ने लिखा, जब मैं 12 साल का था तो टायर चलाता था...इनके बचपन की यादें सुनकर तो किसी को भी हंसी आ जाए. भई आप अपने बचपन की तुलना किसी करोड़पति बच्चे के बचपन से कैसे कर सकते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया युग का साथ

इंटरनेट यूजर्स ने पैपराजी को फटकार लगाई कि आखिर वे एक 12 साल के बच्चे के पीछे क्यों घूम रहे हैं. इससे वह उसका बचपन और पर्सनल टाइम खराब कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी थे जो युग के एटिट्यूड पर सवाल उठा रहे थे. एक यूजर ने कमेंट किया, युग पहले भी आपसे रूडली बात कर चुका है फिर इसके पीछे क्यों लगे हो. सुमन ने लिखा, इसके पास आईफोन नहीं होगा तो क्या नोकिया 3315 होगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मीडिया से दूर रहता है युग

अपनी बहन नीसा से अलग युग काफी शर्मीला है और लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करता है. काजोल और अजय देवगन भी नहीं चाहते कि उनके बच्चे को जबरदस्ती की कवरेज मिले. युग अपने पैरेंट्स के साथ इवेंट्स में भी नजर नहीं आते जिस तरर आराध्या अपने मम्मी पापा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आती हैं. युग तो केवल फैमिली फोटोज या कभी कभी काजोल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर आते हैं.

Ajay Devgn
Advertisment
Advertisment
Advertisment