/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/26/96-shivaay.png)
Shivaay
दिवाली पर दर्शकों को मिलने वाला है डबल बोनांजा क्योंकि दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही हैं एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार ब्लॉकबल्टर फिल्में। एक तरफ है पिछले दिनों विवादों से घिरी रणबीर-ऐश्वर्या-फवाद स्टारर ऐ दिल है मुश्किल तो दूसरी तरफ है अजय देवगन की फुल एक्शन पैक्ड फिल्म शिवाय।
बॉक्स ऑफिस पर इस बार डबल धमाके होने वाले हैं। पर पिछले दिनों बिगड़े हालात के मद्देनजर पाकिस्तानी सिनेमाघरों द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन के बाद दिवाली पर रिलीज शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल को लेकर वहां असमंजस की स्थिति है। पाकिस्तानी अखबारों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने भारतीय फिल्मों पर रोक नहीं लगाई है और वहां के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने दोनों फिल्मों को प्रदर्शन की मंजूरी देते हुए, सेंसर बोर्ड में बढ़ा दिया है।
पर बॉलीवुड के फेमस फिल्म ट्रे़ंड एनालिस्ट कोमल नहता के अनुसार शिवाय को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जायेगा। कोमल ने अपने ट्विट अकाउंट से यह जानकारी दी। शिवाय में अजय देवगन के साथ ऐरिका कर औरसायरा बानो की नातिन साएशा सहगल नजर आयेंगी।
Clarification: #Shivaay will not be released in Pakistan.
— Komal Nahta (@KomalNahta) October 25, 2016
इधर, करन जौहर पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करने के मुद्दे पर चुप हैं। उनकी फिल्म में पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान हैं, जिनकी वजह से पिछले दिनों विवाद हुआ। फवाद के कारण पाकिस्तान की इस फिल्म में दिलचस्पी है। करन की मुश्किल दो दिन पहले ही भारत में हल हुई हैं, जब मुंबई में मनसे ने अपनी कुछ शर्तों के साथ उनसे फिल्म रिलीज करने की इजाजत दी।