एक्शन, ड्रामा और बेहतरीन डायलॉग के साथ शिवाय का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज

दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही फिल्म शिवाय का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। अजय की इस ड्रीम फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और बेहतरीन एक्शन नजर आ रहा है।

दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही फिल्म शिवाय का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। अजय की इस ड्रीम फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और बेहतरीन एक्शन नजर आ रहा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
एक्शन, ड्रामा और बेहतरीन डायलॉग के साथ शिवाय का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज

दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही फिल्म शिवाय का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। अजय की इस ड्रीम फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और बेहतरीन एक्शन नजर आ रहा है।

Advertisment

ट्रेलर में कार, ट्रक का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। अजय देवगन की छवि एक एक्शन हीरो की है और इस फिल्म में वे अपनी इसी छवि को भुनाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में ऐसे कई हैरतअंगेज स्टंट्स देखने को मिल रहे हैं जो अब तक हॉलीवुड फिल्मों में ही नजर आते हैं।

एक्शन के बीच एक इमोशनल कहानी भी नजर आ रही है। अजय देवगन और एक बच्ची के बीच के रिश्ते को ट्रेलर में दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन भी है, ड्रामा भी है और थ्रिलर भी है मतलब एक कम्पलीट पैकेज लेकर आ रहे हैं अजय देवगन।

'शिवाय' फिल्म से दिलीप कुमार की नातिन सायशा सैगल बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अजय फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे।

Ajay Devgan shivaay second trailer Erika Kaar
      
Advertisment