Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर रामसे ब्रदर्स पर बनेगी बायोपिक, अजय देवगन आ सकते हैं नजर

रामसे ब्रदर्स को 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली' जैसी भूतिया फिल्मों और मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' के लिए जाना जाता है.

रामसे ब्रदर्स को 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली' जैसी भूतिया फिल्मों और मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' के लिए जाना जाता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर रामसे ब्रदर्स पर बनेगी बायोपिक, अजय देवगन आ सकते हैं नजर

Ajay Devgn( Photo Credit : Film Image)

अभिनेता व निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgn) रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) की बायोपिक बनाने पर काम कर रहे हैं. इस काम में निर्माता प्रीति सिंहा उनकी सहायक हैं और इससे संबंधित राइट्स खरीदे जा चुके हैं. रामसे ब्रदर्स को भारत में हॉरर फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है और अब प्रीति के साथ मिलकर अजय उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए लाने जा रहे हैं.

Advertisment

इसका शीर्षक 'द रामसे बायोपिक' है जिसे रितेश शाह द्वारा लिखा जा रहा है. रामसे ब्रदर्स को 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली' जैसी भूतिया फिल्मों और मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' के लिए जाना जाता है.

इसके अलावा अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

'तानजी : द अनसंग वॉरियर' शिवाजी की सेना के एक सैनिक तानाजी मालुसरे की जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन व उनकी पत्नी व अभिनेत्री काजोल 11 सालों बाद फिर से स्क्रीन पर एक साथ आ रहे है. वह पिछली बार 2008 में 'यू मी और हम' में एक साथ दिखाई दिए थे.

शिवाजी की सेना में एक सैन्य नायक सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे अजय ने कहा, "अब युवा पीढ़ी इस बात से अवगत है कि चार-पांच ऐतिहासिक शख्सियतों के अलावा भी बहुत सारी ऐतिहासिक शख्सियतें हैं, जिन पर हम फिल्में बना सकते हैं."

इसके अलावा अजय देवगन भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगे. फिल्म में वह इंडियन एयरफोर्स के स्कवाड्रन लीडर विजय कार्निक का भूमिका में नजर आएंगे. विजय कार्निक ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस को चालू रखने की जिम्मेदारी निभाई थी.

भुज: द प्रइड ऑफ इंडिया का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे वहीं भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. लेकिन अभी तक मेकर्स ने अजय की अपोजिट काम करने वाली एक्ट्रेस का नाम रिवील नहीं किया है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Ajay Devgn Ramsay Brothers Horror Movie Director
      
Advertisment