Drishyam 2 Box Office Collection:दूसरे स्टार्स को पीछे छोड़कर अजय देवगन ने की इतनी कमाई  

सुपरस्टार अजय देवगन और तबु स्टारर फिल्म जैसे कमाई कर रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकडा पार करने वाली है.

author-image
Divya Juyal
New Update
95635724

दूसरे स्टार्स को पीछे छोड़कर अजय देवगन ने की इतनी कमाई  ( Photo Credit : Social Media)

सुपरस्टार अजय देवगन और तबु स्टारर फिल्म जैसी कमाई कर रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकडा पार करने वाली है. इस साल जहां आमिर खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों की बड़े पर्दे पर फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई. वहीं, अजय की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. साथ ही फिल्म अपने पांचवें दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है.

Advertisment

दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कि, फिल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद सिल्वर स्क्रीन पर अपना सफर अच्छा बिता रही है. दृश्यम 2 की इस साल हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री हुई है. इसने साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट, 'भूल भुलैया 2' के अंकों को पार कर लिया है, जिसने रिलीज होने के दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे.

इसके अलावा, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की अब तक की कमाई के बारे में शेयर किया, और लिखा, "#Drishyam2 at *नैश्नल चेन*... *डे 4* vs * दिन 5* बिजनेस... #PVR: 2.65 करोड़ / 2.32 करोड़ #INOX: 2.15 करोड़ / 1.95 करोड़ #सिनेपोलिस: 1.13 करोड़ / 99.75 लाख कुल: ₹ 5.93 करोड़ / ₹ 5.27 करोड़ नोट: शानदार पकड़".

बता दें कि, दृश्यम 2 अपने पहले पार्ट दृश्यम को कड़ी टक्कर दे रही है. भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया है. दृश्यम 2 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से भी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने किया अपनी बेटी का फेस रिवील! 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. इसमें श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 2015 की पॉपुलर फिल्म दृश्यम में अजय ने विजय की भूमिका निभाई थी जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जानें का तैयार होता है. 'दृश्यम 2' भी इसी कहानी की अगली कड़ी है. 

Ajay Devgn tabu age Shriya saran Photo Tabu drishyam ishita dutta drishyam box office collection tabu mouvies Drishyam 2 news nation hindi news nation superhit movies world news news nation tabu drishyam 2 फोटो
      
Advertisment