Amitabh Bachcahn Injury: बिग बी के घायल होने पर अजय देवगन नहीं रह पाए चुप, बयां किया एक एक्टर का दर्द

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को हाल ही में एक हादसे का सामना करना पड़ा था.

author-image
Divya Juyal
New Update
ajay devgn and amitabh bachchan 1649504663999 1649504664149

Amitabh Bachcahn Injury( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को हाल ही में एक हादसे का सामना करना पड़ा था. बता दें कि, बिग बी उनकी आने वाली वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे और इस ही दौरान वह घायल हो गए. ऐसा कहा जा रहा है कि, दिग्गज अभिनेता को रिब इंजरी से डील करना पड़ रहा है. ऐसे में उनके सब शुभचिंतक उनकी जल्द ही रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं और चिंता जता रहे हैं. इस बीच सुपरस्टार अजय देवगन का भी एक बयान सामने आया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, बिग बी की चोट पर रिएक्शन देते हुए अजय देवगन ने कहा, "हमारा काम मुश्किल और आसान है. जब मिस्टर बच्चन ने एक्शन करना शुरू किया था, तो सुरक्षा उपाय नहीं थे. उन्होंने जिस तरह की स्टंट किए हैं उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मुझे याद है कि मेजर साहब के दौरान भी वह घायल हो गए थे. हमें तीन मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगानी थी. मैंने उनसे कहा कि चलो शॉट नहीं करते, यह एक रात का सीक्वेंस है इसलिए हम बॉडी डबल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हम दोनों सीन में थे. लेकिन उन्होंने इसे करने पर जोर दिया, यह सिर्फ उनका उत्साह है."

सेट पर सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए, अजय ने कहा, "अब कार्रवाई करना बहुत आसान है, हालांकि सुरक्षा संबंधी कई सावधानियां हैं. सेट पर एंबुलेंस हैं, सेट पर डॉक्टर हैं, इसलिए उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करें. जबकि हम बूढ़े हो रहे हैं, चीजें आसान भी हो रही हैं. यह एक कार चलाने जैसा है, आप सुरक्षित ड्राइव कर सकते हैं और फिर भी आप कभी नहीं जानते कि कभी-कभी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना कभी भी हो सकती है. हम सभी सुरक्षा उपाय करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके कुछ जोखिम भी हैं और कभी-कभी आप कुछ चीजों का अनुमान नहीं लगा सकते हैं." 

यह भी पढ़ें - Jahnvi Kapoor Birthday:अर्जुन कपूर ने बहन जान्हवी को जन्मदिन पर ऐसे किया विश, लुटाया प्यार 

publive-image

इसके अलावा, अपने स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट देते हुए, बिग बी ने अपने ब्लॉग पर शेयर किया था , “हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया - रिब उपास्थि फट गई और दाहिनी पसली में मांसपेशी फट गई, शूट कैंसल कर दिया गया , हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में डॉक्टर को कनसल्ट किया और सीटी स्कैन किया और वापस घर के लिए रवाना हो गए." एक्टर ने आगे बताया कि वह जलसा वापस आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं. 

Ajay Devgn Project K Entertainment News Amitabh Bachchan ajay news-nation news nation tv bollywood major saab Accident
      
Advertisment