बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर भले ही एक महीने पहले की डेब्यू किया हो लेकिन उनके फॉलोअर्स तीन मिलियन से ज्यादा हो गए है।
प्राइवेसी पंसद ऐश्वर्या जब भी इस्टाग्राम पर कोई फोटो शेयर करती है तो कुछ घंटों के भीतर ही उसे लाखों की संख्या में लाइक्स मिल जाते है।
फादर्स डे के मौके पर ऐश्वर्या ने अपनी बहनों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उनके पिता की फोटो भी नजर आ रही है। इस तस्वीर को चंद मिनटों में ही लाखों लाइक्स मिल गए थे।
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jun 17, 2018 at 7:40pm PDT
ऐश्वर्या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आप उन तस्वीरों को देख सकते है जो अभी तक अनछुए रहे थे। हाल ही में उन्होंने अमिताभ-जया की मैरिज एनिवर्सिरी पर एक खास तस्वीर को शेयर करके बधाई दी थी। उन्होंने लिखा, हैप्पी एनिवर्सिरी पा और मां... भगवान आप पर ढेर सारा प्यार और खुशियां बरसाता रहे।'
✨Happyyy Anniversary Pa n Ma✨ 💐 Love, Health and Happiness always God Bless 💝🤗🌈
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jun 3, 2018 at 11:43am PDT
यहीं नहीं ऐश्वर्या ने अपनी मां और एलकेजी में पढ़ने के दौरान की एक तस्वीर भी शेयर की है। ये तस्वीर जो आज तक कभी मीडिया में सामने नहीं आई है।
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jun 17, 2018 at 10:02am PDT
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on May 20, 2018 at 6:00pm PDT
बता दें कि बीते महीने कांस में शामिल होने पर ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। इससे पहले वह किसी भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर नहीं थी।
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on May 12, 2018 at 5:30am PDT
ऐश्वर्या राय ने 17 वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। ऐश्वर्या ने 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। जल्द ही वह अनिल कपूर के साथ फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आएंगीं।
इसे भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अफ्रीकी देशों में माहवारी स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएंगी
Source : News Nation Bureau