Advertisment

जया बच्चन ने कहा ,ऐश्वर्या राय को नैनी

बेटी आराध्या को लेकर ऐश्वर्या नहीं है किसी पर भरोसा

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Aishwarya Rai

Aishwarya Rai( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे है. जो अपने लाइफ में कितने भी बिजी हो लेकिन वो अपने निजी जिन्दगी के लिए समय निकाल लेते है. बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन अपने काम के वजह से व्यस्त रहते हैं. इसी कारण वह अक्सर अपने बच्चों की परवरिश के लिए एक अच्छी केयर टेकर की तलाश में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. चाहे करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह की केयर टेकर हो या कोई ओर, सितारे अपनी केयर टेकर को लाखों में सैलरी देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी  रह चुकीं ऐश्वर्या राय इन सब से खुद को बिल्कुल अलग रखती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपनी लाडली बेटी आराध्या की परवरिश के लिए उन्हे केयर टेकर या मेड पर कतई भरोसा नहीं करती है.अक्सर ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे  दिखाई पड़ती है. चाहे कोई फंक्शन हो या कहीं आना-जाना, ऐश्वर्या को हमेशा आराध्या का खुद ही ध्यान रखते हुए देखा गया है.आपने देखा होगा कि ऐश्वर्या राय के आसपास कोई केयर टेकर या मेड की फौज भी दिखाई नहीं देती है. ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अभिनेत्री जया बच्चन ने आराध्या की परवरिश को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर करते हुए कहा था. कि ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू, पत्नी और बेटी हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा वो सबसे अच्छी मां हैं. ऐश्वर्या ने अपने मॉ होने का फर्ज बखूबी निभाती है.साथ ही वो आराध्या के लिए किसी पर भरोसा नही करती. जया ऐश्वर्या राय बच्चन पेरेंटिंग स्किल की तारीफ करते हुए कहा, कि वो आराध्या के हर एक कामों को खुद ही करना पसंद करती हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बेटी को ख्याल उनसे बेहतर कोई भी नहीं रख सकता.अराध्या के जन्म के बाद से ही ऐश्वर्या ने अपने करियर से ज्यादा महत्व अपनी लाडली बेटी आराध्या को दिया . जो अक्सर देखने को भी मिल ही जाता है.

यह भी पढ़े :देश की बेटी अवनि लेखरा और लाल सुमित अंतिल ने दिलाया देश को स्वर्ण पदक

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या की नेपी चेंज करने से लेकर खाना खिलाने तक उनकी छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी सारी जिम्मेदारी निभाई हैं. जया ने मजाक करने के अंदाज में  यह तक कह दिया है कि उनकी पोती बहुत ही ज्यादा लकी है क्योंकि उनकी  नैनी एक विश्व सुंदरी '(मिस वर्ल्ड)' हैं. जब जया से पूछा गया था. कि अराध्या के लिए घर में कितनी केयर टेकर या मेड हैं. तो जया ने बताया कि अराध्या के लिए ऐश्वर्या ने सिर्फ एक ही नैनी को रखा है.  अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोनिनयन सेल्वन में नजर आने वाली हैं.जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है.

HIGHLIGHTS

ऐश्वर्या राय इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोनिनयन सेल्वन में नजर आने वाली हैं

जया ने मजाक करने के अंदाज में कहा आराध्या की नैनी  विश्व सुंदरी '(मिस वर्ल्ड)' हैं

जया ऐश्वर्या राय बच्चन पेरेंटिंग स्किल की तारीफ करती है

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi AbhishekBachchan AishwaryaRai
Advertisment
Advertisment
Advertisment