logo-image

इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय फहराएंगी तिरंगा, साथ ही होंगी सम्मानित

इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष सत्र 'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 70!' के दौरान ऐश्वर्या मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर भारतीय ध्वज फहराएंगी।

Updated on: 24 Jul 2017, 08:24 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाली हैं। उन्हें इंटरनेशनल सिनेमा में अहम योगदान के लिए के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष सत्र 'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 70!' के दौरान ऐश्वर्या मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर भारतीय ध्वज फहराएंगी।

और पढ़ें: जस्टिन बीबर के ख़राब व्यवहार के कारण चीन ने लगाया बैन

बता दें आईएफएफएम आस्ट्रेलिया में होने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक समारोह माना जाता है। ऐसे में ऐश्वर्या राय यहां सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। ऐश्वर्या को 11 अगस्त की रात वेस्टपैक आईएफएफएम पुरस्कार समारोह में विक्टोरिया सरकार सम्मानित करेगी।

और पढ़ें: WWC Final: ऋषि कपूर ने महिला क्रिकेट टीम के लिए किया ट्वीट तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

बता दें ऐश्वर्या ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी ड्रेस और लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। यहां उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आई थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।