New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/27/shrima-rai-video-76.jpg)
ऐश्वर्या राय की भाभी ने काला चश्मा पहन काटा प्याज( Photo Credit : फोटो- @shrimarai Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ऐश्वर्या राय की भाभी ने काला चश्मा पहन काटा प्याज( Photo Credit : फोटो- @shrimarai Instagram)
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तरह ही उनकी भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. श्रीमा राय (Shrima Rai) की शादी ऐश के भाई आदित्य राय (Aditya Rai) से हुई है और दोनों के 2 बच्चे भी हैं. श्रीमा राय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में श्रीमा राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं. श्रीमा राय का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor का स्पेशल टैलेंट देख फैंस हुए हैरान, देखें Video
वीडियो में श्रीमा राय (Shrima Rai) किचन में जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं जिसे देखकर लग रहा है कि वो अपने हर काम को खूब इंजॉय करती हैं और हमेशा ही खुश रहना पसंद करती हैं. वीडियो में श्रीमा कभी प्याज काटती दिखाई देती हैं तो कभी काला चश्मा पहन किचन में डांस करती हुई. श्रीमा राय (Shrima Rai) के वीडियो को देख सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐश्वर्या की भाभी तो उनसे भी ज्यादा टैलेंटेड हैं.
बता दें कि श्रीमा राय (Shrima Rai) एक समय मॉडलिंग का जाना-माना नाम थीं. मैंगलोर में जन्मीं श्रीमा राय (Shrima Rai)बैंकिंग इंडस्ट्री में बेहद अच्छे और बड़े पद पर कार्यरत थीं लेकिन उन्होंने अपने इस शानदार करियर को अलविदा कह दिया.