बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

Aishwarya Rai ने सलमान को कहा था सबसे सेक्सी आदमी, पुराना वीडियो वायरल

ऐश्वर्या राय और सलमान खान दो ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिनका साथ होना भी बड़ी खबर था और अब कभी गलती से कहीं आगे पीछे या आस पास दिख जाएं तो भी सोशल मीडिया यूजर्स एंगल निकाल ही लेते हैं.

ऐश्वर्या राय और सलमान खान दो ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिनका साथ होना भी बड़ी खबर था और अब कभी गलती से कहीं आगे पीछे या आस पास दिख जाएं तो भी सोशल मीडिया यूजर्स एंगल निकाल ही लेते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय और सलमान खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

ऐश्वर्या राय और सलमान खान दो ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जिनका साथ होना भी बड़ी खबर था और अब कभी गलती से कहीं आगे पीछे या आस पास दिख जाएं तो भी सोशल मीडिया यूजर्स एंगल निकाल ही लेते हैं. हाल में दोनों NMACC कल्चरल इवेंट में पहुंचे थे. दोनों एक पल के लिए भी साथ नहीं आए लेकिन फिर भी एक से बढ़कर एक एडिटेड फोटो और वीडियो सामने आईं जिनमें इन्हें साथ दिखाया गया. अब जरा सोचिए कि बिना साथ आए इतनी खबरें बन गईं तो जब ऐश्वर्या ने खुले आम सलमान की तारीफ की होगी तो कैसी हलचल मची होगी. अरे...चौंकिए मत एक वक्त पर सलमान और ऐश्वर्या दोस्त थे और ऐश ने सिमी ग्रेवाल के शो पर सलमान भाई की ऐसी तारीफ की थी कि सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. यह सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

Advertisment

सलमान की तारीफ में क्या कह रही थीं ऐश्वर्या?

सिमी ग्रेवाल से बातचीत में ऐश्वर्या ने सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे सेक्सिएस्ट और गॉर्जियस आदमी बताया था. ऐश्वर्या के इस बयान के बाद तो इस जोड़ी के फैन्स खुशी से झूम ही उठे थे. उन्हें लग रहा था कि जल्द ही शहनाई बजने वाली है लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. बता दें कि यह वीडियो साल 1999 की है. सिमी ग्रेवाल के शो के वायरल वीडियो में आप 22.03 पर सलमान को लेकर हुई बातचीत सुन सकते हैं. सिमी ग्रेवाल सामने बैठी ऐश्वर्या से पूछती हैं कि बॉलीवुड में सबसे सेक्सी और गॉर्जियस आदमी कौन हैं? काफी देर तक शर्माने और मुस्कुराने के बाद ऐश बोलना शुरू करती हैं. पहले वो इधर-उधर की कुछ बातें करती हैं और फिर सलमान का नाम लेती हैं. बस यही मोमेंट सलमान भाई के फैन्स के लिए गोल्ड है.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें -

बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक साथ साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आए थे. इस फिल्म में इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी लेकिन बदकिस्मती से यह साथ में उनकी आखिरी फिल्म थी.

Salman Khan Aishwarya Rai
      
Advertisment