'फन्ने खां' का नया गाना 'हल्का हल्का' रिलीज, देखें ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री

'फन्ने खां' में राजकुमार और ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। यह मूवी 3 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फन्ने खां' का नया गाना 'हल्का हल्का' रिलीज, देखें ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री

ऐश्वर्या राय (ट्विटर)

'फन्ने खां' का नया गाना 'हल्का हल्का' सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस गाने में ऐश्वर्या राय बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। राजकुमार राव के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Advertisment

इसके पहले फिल्म का 'जवां है मोहब्बत' सॉन्ग आया था, जिसमें ऐश्वर्या का रॉकस्टार लुक देखने को मिला था।

'फन्ने खां' में राजकुमार और ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। इस मूवी में ऐश्वर्या एक मशहूर पॉप सिंगर की भूमिका निभा रही हैं और अनिल कपूर की बेटी लता फेमस सिंगर बनना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी और मोटापे के कारण उसका मजाक उड़ाया जाता है। ऐसे में अनिल अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए राजकुमार के साथ मिलकर एक बड़ा फैसला लेते हैं। दोनों ऐश्वर्या को किडनैप कर लेते हैं।

इसके बाद राजकुमार और ऐश्वर्या की लव स्टोरी शुरू होती है। साथ ही कहानी में कई ट्वीस्ट आते हैं।

खबरों की मानें तो 'फन्ने खां' डट फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की रीमेक है। यह मूवी 3 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।

यहां देखें 'हल्का हल्का' गाना:

Source : News Nation Bureau

halka halka song #Fanney Khan Aishwarya Rai Rajkummar Rao
      
Advertisment