/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/13/aishwarya-rai-ignore-emraan-hashmi-20.jpg)
Aishwarya Rai not want meet Emraan Hashmi( Photo Credit : File photo)
बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि सितारे उत्साह में कई टिप्पणियां कर देते हैं, कई बार मजाक में की गई ये टिप्पणियां इतनी बड़ी हो जाती हैं कि दो सितारों के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं, समय के साथ ये विवाद मिट जाता है लेकिन सितारों के बीच का मनमुटाव कभी खत्म नहीं होती, ऐसा ही कुछ इंडस्ट्री के इस बड़े सितारे के साथ हुआ जो आज भी अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता है. हम जिस विवाद और मज़ाक की बात कर रहे हैं वो मशहूर इमरान हाशमी के बारे में जिन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन पर कमेंट किया था.
इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कह दिया था
दरअसल, फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 4' में इमरान हाशमी ने रैपिड फायर राउंड में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कह दिया था. एक्ट्रेस पर दिया गया यह विवादित बयान इतना चर्चा में रहा कि इमरान के करियर को नुकसान उठाना पड़ा. अब जब एक्टर ने कई सालों बाद वापसी की है तो उनसे अक्सर इस विवाद को लेकर सवाल किए जाते हैं. हाल ही में, अभिनेता को एक पॉडकास्ट में देखा गया था जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक मजाक था और उपहार जीतने के लिए आपको मजाक में ऐसी बातें कहनी होंगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलना चाहते हैं इमरान हाशमी
लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या हमेशा इमरान को नजरअंदाज करती थीं और उनसे कभी बात नहीं करती थीं, अब हाल ही में लंबे समय के बाद इमरान हाशमी ने उस बात पर अफसोस जताते हुए ऐश्वर्या से मिलने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही उन्होंने माना कि उन्होंने गलत कहा था, इमरान ने इस विवाद को याद किया, उन्होंने कहा, 'मैं अपने बयान से बहुत शर्मिंदा हूं. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैं ऐश्वर्या राय का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा बयान अपमानजनक हो सकता है, अगर आप इसे उस शो के संदर्भ से बाहर ले जाएंगे तो यह सही नहीं था.
Source : News Nation Bureau