ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा उलाल को हो गई थी ये बीमारी, अब फिर फिल्मों में कर रही हैं वापसी

स्नेहा साल 2014 में तमिल फिल्म में नजर आई थीं। लेकिन पिछले तीन सालों से वह लाइमलाइट से काफी दूर थीं।

स्नेहा साल 2014 में तमिल फिल्म में नजर आई थीं। लेकिन पिछले तीन सालों से वह लाइमलाइट से काफी दूर थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा उलाल को हो गई थी ये बीमारी, अब फिर फिल्मों में कर रही हैं वापसी

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उलाल (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस स्नेहा उलाल तो आपको याद हैं ना? अरे वही, जिनकी शक्ल काफी हद तक ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है। फिल्मों से ज्यादा ऐश की हमशक्ल के कारण सुर्खियों में रही स्नेहा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। बता दें कि वह काफी लंबे अर्से से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।

Advertisment

साल 2005 में फिल्म 'लकी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा कब गायब हो गईं, किसी को पता ही नहीं चला था। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान उनको रिप्लेस करने के लिए स्नेहा को लेकर आए थे। लेकिन एक्ट्रेस को सिर्फ सुर्खियों में रहने के अलावा और कुछ फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: #IIFA2017: 5 साल बाद सलमान-कैटरीना की दिखी शानदार केमिस्ट्री, आलिया हुईं साइडलाइन

बीमारी की वजह से फिल्मों से दूर थी स्नेहा

हालांकि स्नेहा साल 2014 में तमिल फिल्म में नजर आई थीं। लेकिन पिछले तीन सालों से वह लाइमलाइट से काफी दूर थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा का कहना है कि वह कमबैक नहीं कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कभी छोड़ा ही नहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से वह फिल्मों से दूर थीं।

एक्ट्रेस को थी ये बीमारी

स्नेहा ने बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर था। यह खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें इम्यून सिस्टम की वजह से इंसान बीमार रहता है। यह डिसऑर्डर मरीज को इतना कमजोर बना देती है कि वह आधे घंटे से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ा ही नहीं हो पाता है। इस बीमारी की वजह से ही स्नेहा फिल्में छोड़कर अपना इलाज करा रही थीं।

(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Sneha Ullal
      
Advertisment