/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/09/ashiwarya-80.jpg)
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ (सौं. इंस्टाग्राम)
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को एक्टिंग के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' में प्रथम मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूएस में ऐश्वर्या ने यह अवॉर्ड अपनी बेटी और मां के साथ लिया।
View this post on Instagram💖You my Aaradhya complete me💖 Divine Blissful Eternal LOVE 😍😇✨
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
अवॉर्ड समारोह की तस्वीरें ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया। ऐश ने लिखा, 'भारत और पूरी दुनियाभर से मेरे प्रशंसकों को हृदय से धन्यवाद। आप मेरी प्रेरणा और शक्ति है। ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार।'
तस्वीरों में ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) बेहद ही खूबसूरत लग रही है। अवॉर्ड फंशन में ऐश इजेप्शियन पोशाक पहनी नजर आईं। ऐश ने काले और गोल्डन कलर का गाउन पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने गोल्ड पैचवर्क स्टाइल का ब्रेसलेट भी पहना था। वहीं आराध्या पिंक कलर के सिंगल शोल्डर गाउन में नजर आईं।
और पढ़ें : बीजेपी विधायक ने सोनाली बेंद्रे को जीते जी दे दी श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस के पति ने दिया ये रिएक्शन
ऐश्वर्या के अलावा डायरेक्श में बेहतरीन काम करने के लिेए जोया अख्तर को वाइलर अवार्ड से और फिल्म 'धड़क' की एक्ट्रेस जाह्न्वी कपूर को WITF एमरैल्ड अवार्ड से नवाजा गया।
Source : News Nation Bureau