बेटी आराध्या को अकेले खेलने तक नहीं देती हैं ऐश्वर्या राय? इस वीडियो पर यूजर्स उठा रहे हैं सवाल

ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन की प्यारी बेटी आराध्या 16 नवंबर को 7 साल की हो गईं। इस खास मौके पर बच्चन परिवार ने शानदार पार्टी दी, जिसमें जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई।

ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन की प्यारी बेटी आराध्या 16 नवंबर को 7 साल की हो गईं। इस खास मौके पर बच्चन परिवार ने शानदार पार्टी दी, जिसमें जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेटी आराध्या को अकेले खेलने तक नहीं देती हैं ऐश्वर्या राय? इस वीडियो पर यूजर्स उठा रहे हैं सवाल

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय (फोटो: इंस्टाग्राम)

ऐशवर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की प्यारी बेटी आराध्या (Aaradhya) 16 नवंबर को 7 साल की हो गईं। इस खास मौके पर बच्चन परिवार ने शानदार पार्टी दी, जिसमें जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई। फंक्शन के कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें अभिषेक बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं तो ऐश भी बेटी आराध्या के साथ म्यूजिकल चेयर खेल रही हैं।

Advertisment

ऐश्वर्या के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, इस वीडियो में कुछ बच्चे म्यूजिकल चेयर खेल रहे हैं। सभी बच्चे अकेले खेल रहे हैं, लेकिन ऐश बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर गेम खिला रही हैं।

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री नेहा धूपिया बनीं मां, अंगद बेदी और धूपिया के घर आई नन्‍हीं परी 

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कई तरह के कंमेट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आराध्या को लेकर ऐश काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गई हैं कि वह अपनी बेटी को अकेले ही नहीं छोड़ती हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर ऐश्वर्या ऐसे ही आराध्या का हाथ पकड़कर चलती रहीं तो वह कभी भी इंडिपेंडेंट नहीं हो पाएगी।

एक यूजर का कहना है कि आराध्या खुद से भी खेल सकती है... प्लीज उसे अकेले खेलने दो। इतना भी पॉजेसिव मत बनो ऐश..।

खबरों की मानें तो किसी भी फंक्शन या इवेंट में ऐश अपनी बेटी का हाथ तक नहीं छोड़ती हैं। यहां तक कि अगर किसी काम से विदेश जाना हो तो वह आराध्या को साथ लेकर ही जाती हैं।

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने किया बेटी आराध्या के जन्मदिन पर डांस- देखें वीडियो

View this post on Instagram

💖LOVE YOU ETERNALLY AARADHYA💖 ✨Supercalifragilisticexpialidocious 7✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

इसके पहले भी लोगों ने ऐश के इस रवैये पर सवाल उठाया था, लेकिन अभिषेक ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब देकर मुंह बंद कर दिया था।

View this post on Instagram

💖HAPPY 7th my darling Aaradhya💖🌟

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan
      
Advertisment