/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/18/aish-59.jpg)
बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय (फोटो: इंस्टाग्राम)
ऐशवर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की प्यारी बेटी आराध्या (Aaradhya) 16 नवंबर को 7 साल की हो गईं। इस खास मौके पर बच्चन परिवार ने शानदार पार्टी दी, जिसमें जानी-मानी हस्तियां शरीक हुई। फंक्शन के कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें अभिषेक बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं तो ऐश भी बेटी आराध्या के साथ म्यूजिकल चेयर खेल रही हैं।
ऐश्वर्या के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, इस वीडियो में कुछ बच्चे म्यूजिकल चेयर खेल रहे हैं। सभी बच्चे अकेले खेल रहे हैं, लेकिन ऐश बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर गेम खिला रही हैं।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री नेहा धूपिया बनीं मां, अंगद बेदी और धूपिया के घर आई नन्हीं परी
I think this is better view. #AaradhyaBachchanpic.twitter.com/9t2X9xlsKV
— abarb (@juzzme25) November 17, 2018
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स कई तरह के कंमेट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आराध्या को लेकर ऐश काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गई हैं कि वह अपनी बेटी को अकेले ही नहीं छोड़ती हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर ऐश्वर्या ऐसे ही आराध्या का हाथ पकड़कर चलती रहीं तो वह कभी भी इंडिपेंडेंट नहीं हो पाएगी।
I mean it was too much that I even started wondering if Aaradhya, for any reason, has problem walking or running on her own this night! 🤔 otherwise... I think my dear Ash should give her more space
— Mary (@marygold19) November 17, 2018
एक यूजर का कहना है कि आराध्या खुद से भी खेल सकती है... प्लीज उसे अकेले खेलने दो। इतना भी पॉजेसिव मत बनो ऐश..।
Aradhya isn't toddler anymore...I just don't understand her over protectiveness. Aradhya can play like other kids independently.... common Aish!!
— Pavan m k (@Pavanmk1) November 17, 2018
खबरों की मानें तो किसी भी फंक्शन या इवेंट में ऐश अपनी बेटी का हाथ तक नहीं छोड़ती हैं। यहां तक कि अगर किसी काम से विदेश जाना हो तो वह आराध्या को साथ लेकर ही जाती हैं।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने किया बेटी आराध्या के जन्मदिन पर डांस- देखें वीडियो
View this post on Instagram💖LOVE YOU ETERNALLY AARADHYA💖 ✨Supercalifragilisticexpialidocious 7✨
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
इसके पहले भी लोगों ने ऐश के इस रवैये पर सवाल उठाया था, लेकिन अभिषेक ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब देकर मुंह बंद कर दिया था।
View this post on Instagram💖HAPPY 7th my darling Aaradhya💖🌟
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
Source : News Nation Bureau