ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की आने वाली फिल्म ' फन्ने खां' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरूण आदर्श ने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, 'ऐश्वर्या राय बच्चन अगस्त के आखिर से फन्ने खां की शूटिंग शुरू कर देंगी।
फिल्म अप्रैल, 2018 में रिलीज होगी।' ये फिल्म साल 2000 में आई डोमिनिक देरुदे की फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' हिंदी वर्जन होगी। इसके निर्देशक अतुल मांजेरकर है। फिल्म का निर्माण राकेश ओम प्रकाश मेहरा करेंगे।
'फन्ने खां' एक म्यूजिकल ड्रामा होगी जिसमें ऐश्वर्या राय एक ग्लैमर्स सिंगर के रोल में नजर आएंगी। वहीं अनिल कपूर फिल्म में एक सिंगर के पिता की भूमिका निभाएंगे। इस साल अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। हाल ही में अनिल कपूर ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था।
इसे भी पढ़ें: 10 जुलाई से Amazon पर मिलेगी सलमान की साइकिल, जाने क्या है ख़ास ?
फिल्म की घोषणा करते हुए प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि इस फिल्म में ऐश्वर्या एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी उनका लुक पहले की सभी फिल्मों के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा। ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर 17 साल बाद वापस पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 'ताल' और 'हमारा दिल आपके पास है' में साथ काम कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कीकू शारदा ने दी सफाई, कपिल शो में नहीं हुए थे बेहोश
Source : News Nation Bureau